Tuesday, September 9, 2025
Homeखेलक्रिकेट विश्व कप 2019: इस कीवी बल्लेबाज ने बनाया वर्ल्ड कप के इतिहास...

क्रिकेट विश्व कप 2019: इस कीवी बल्लेबाज ने बनाया वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, नहीं रखना चाहेंगे कभी याद!…

क्रिकेट विश्व कप 2019 का 29वां मैच वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को खेला गया। इसमें वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने पहली गेंद पर झटका दिया।

यह भी पढ़ें… World Cup 2019: शमी की हैट्रिक, अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को दिलाई शानदार जीत…देखें वीडियो…

दरअसल, मैच का पहला ओवर वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल डालने आए। इस ओवर की पहली गेंद को न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने ऑन साइड पर खेलना का प्रयास किया लेकिन वे चूक गए और गेंद पैड पर जाकर लगी। शेल्डन कॉटरेल ने LBW की जोरदार अपील की लेकिन अंपायर सहमत नहीं दिखे।

उधर, शेल्डन कॉटरेल को खुद पर विश्वास था और उन्होंने कप्तान जेसन होल्डर से बात कर रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर ने चेक किया तो पाया कि गेंद स्टंप्स की लाइन में पिच हुई और स्टंप्स में लगी है। ऐसे में थर्ड अंपायर ने मार्टिन गप्टिल को आउट दे दिया। इस तरह न्यूजीलैंड को पहली गेंद पर झटका लगा।

यह भी पढ़ें… आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: सेमीफाइनल के लिए बिगड़ सकता है इंग्लैंड का गणित, अगले 3 मैच चुनौती

वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब कोई खिलाड़ी दो बार पारी की पहली गेंद पर आउट हुआ। इससे पहले मार्टिन गप्टिल अफगानिस्तान के खिलाफ भी पारी की पहली गेंद पर कैच आउट हुए थे। इसके साथ-साथ इस मैच एक रिकॉर्ड और बना जो वर्ल्ड कप में पहली बार था जब दोनों ओपनर शून्य पर आउट हुए।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest