बिलासपुर। वर्तमान में बढ़ते प्रदूषण, पर्यावरण व जल संकट को लेकर शहर के लोगों की भी चिंता बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में महाधिवक्ता सतीश चंद वर्मा जी ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल किया है। महाधिवक्ता सतीश चंद वर्मा के नेतृत्व में समस्त शासकीय विधि अधिकारी, पैनल लॉयर्स, उच्च न्यायालय प्रैक्टिसिंग बार एसोसिएशन व स्टाफ के द्वारा बिलासपुर के सेंदरी अरपा तट पर वृक्षारोपण किया गया। महाधिवक्त ने वृक्षारोपण की शुरुआत कर कर अपने स्टाफ और साथियों को भी इसके लिए प्रेरित किया। सभी ने मिलकर दो घण्टे के दौरान बृहद संख्या में पौधारोपण किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा, उनकी धर्मपत्नी ज्योति वर्मा, अतिरिक्त महाधिवक्ता आलोक बक्शी, उपमहाधिवक्तागण- ऐ भक्ता, सलीम काजी, जितेंद्रपाली अहलूवालिया. शासकीयअधिवक्तागण-सुनीता जैन, संजयअग्रवाल, विमलेशबाजपेई, रविशवर्मा, आनंदवर्मा, घनश्यामपटेल. पैनल अधिवक्ता- एमआशा, मधुनिशा अरविंददूबे लवशर्मा वीबीसिंह अधिवक्तागण- संदीप दुबे, चन्द्र प्रकाश बाजपेई, सुशोभित सिंह, आदित्य शर्मा , पंकज अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहें। इस आयोजन में प्रशासन की ओर से बीएसउईके एडीएम, देवेंद्रपटेल सिटीमजिस्ट्रेट, संदीप दीपबलगा डीएफ़ओ, जयसवाल एसडीओ उपस्थित रहे। अरपा महाअर्पण अभियान के श्याममनोहर दुबे प्रकाश तिवारी अभिषेक सिंह भाटिया ने यथासंभव सहयोग किया।
इस कार्यक्रम के अंत मे महाधिवक्ता समेत सभी अधिवक्ताओं ने पर्यावरण एवं जीवन दायिनी माँ अरपा को बचाने का संकल्प लिया साथ ही अरपा को बचाने सामाजिक कार्यकर्ताओं को राज्य शासन से सभी प्रकार के संशाधन उपलब्ध कराने में सहयोग का महाधिवक्ता ने आश्वासन दिया है। इस गरिमामय आयोजन का समापन सभी अतिथियों को नाश्ते के पैकेट व मिनरल वॉटर बॉटल वितरण कर किया गया।