Monday, December 23, 2024
Homeखेलआईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019: दुनिया के नंबर वन आलराउंडर ने की...

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019: दुनिया के नंबर वन आलराउंडर ने की युवराज की बराबरी, बनाया बड़ा रिकॉर्ड…

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने सोमवार को वर्ल्ड कप के एक मैच में अर्धशतक जड़ने और 5 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने यहां 62 रनों से जीत दर्ज की. शाकिब ने गेंद से 10 ओवर में महज 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी के दौरान 51 रनों की पारी खेली. उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

इस मैच के दौरान वह विश्व कप में 1000 रन बनाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज भी बने. टूर्नामेंट में दो शतक लगा चुके शाकिब ऐसा करने वाले विश्व के 19वें बल्लेबाज बने.

वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए सबसे पहले 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी…

> भारत- सचिन तेंदुलकर

> पाकिस्तान- जावेद मियांदाद

> वेस्टइंडीज- विवियन रिचर्ड्स

> ऑस्ट्रेलिया- मार्क वॉ

> श्रीलंका- अरविंद डीसिल्वा

> साउथ अफ्रीका- हर्शल गिब्स

> न्यूजीलैंड- स्टीफन फ्लेमिंग

> बांग्लादेश- शाकिब अल हसन

मौजूदा टूर्नामेंट में 32 वर्षीय शाकिब ने 6 मैचों में 476 रन बनाए हैं. इसी के साथ उन्होंने 10 विकेट भी लिए हैं. एक विश्व कप में किसी अन्य खिलाड़ी ने 400 से अधिक रन बनाते हुए 10 विकेट नहीं लिए हैं.

वर्ल्ड कप में सबसे बेहतर स्पिन गेंदबाजी

> 5-16 शाहिद आफरीदी – केन्या के खिलाफ (2011)

> 5-21 पॉल स्ट्रैंग – केन्या के खिलाफ (1996)

> 5-23 शाहिद आफरीदी – कनाडा के खिलाफ (2011)

> 5-24 कोलिंस ओबुया – श्रीलंका के खिलाफ (2003)

> 5-29 शौकत दुकानवाला – यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (1996)

> 5-29 शाकिब अल हसन – अफगानिस्तान (2019)

वनडे क्रिकेट में शाकिब अल हसन की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी

> 5-29 साउथेम्प्टन में अफगानिस्तान के खिलाफ (2019)

> 5-47 मीरपुर में जिम्बाब्वे के खिलाफ (2015)

> 4-16 चटगांव में वेस्टइंडीज के खिलाफ (2011)

> 4-33 क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ (2010)

इससे पहले, भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2011 में हुए विश्व कप में एक मैच में 5 विकेट लिए थे और अर्धशतक भी बनाया था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ यह कीर्तिमान स्थापित किया था.

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!