Monday, December 23, 2024
HomeखेलICC Cricket World Cup 2019: अंग्रेजों पर भारी पड़े कंगारू, शिकस्त देकर...

ICC Cricket World Cup 2019: अंग्रेजों पर भारी पड़े कंगारू, शिकस्त देकर कटाया सेमीफइनल का टिकट…

लंदन के लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर कल वर्ल्ड कप 2019 का 32वां मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा इंग्लैंड को 64 रन से हरा दिया गया. इतना ही नहीं इसी जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम 12 अंकों के साथ वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भी पहुंच गई है.

बता दें कि इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया गया था और ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने आरोन फिंच के शतक और डेविड वार्नर के अर्धशतक की मदद से सात विकेट पर 50 ओवर में 285 रन बना डालें. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 44.4 ओवर में 221 रन पर ढेर हो गई और कंगारुओं ने मैच 64 रन से अपने नाम कर लिया.

गेंदबाजों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड…

मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जेसन बेहरनडोर्फ ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को पूरे तरह से ध्वस्त कर दिया. ख़ास बात यह रही कि स्टार्क और बेहरनडोर्फ की जोड़ी ने मिलकर इस मैच में 9 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. बेहरनडोर्फ द्वारा 44 रन देकर पांच विकेट चटकाए और स्टार्क द्वारा 43 रन देकर 4 विकेट लिए. दोनों ने कुल 9 विकेट चटकाए, जो कि किसी भी वनडे मैच में नौ विकेट साझा करने वाली पहली बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की जोड़ी भी है.

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!