लखनऊ। कानपुर कोतवाली में एक ‘आईपीएस’ अधिकारी अपने परिवार के साथ थाने पहुंचा जहां पुलिसकर्मियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
लेकिन चाय नाश्ता होने के बाद कुछ ऐसा हुआ कि परिवारवालों के सामने ही उस ‘आईपीएस’ के कपड़े उतरवाकर उसे जेल में डाल दिया गया।
दरअसल, एक युवक अपने परिवारवालों के सामने रौब झाड़ने के लिए फर्जी आईपीएस ऑफिसर बनकर कानपुर कोतवाली में जा पहुंचा। अचानक फर्जी आईपीएस के पहुंचने पर कोतवाली में हड़कंप मच गया।
फिर इस फर्जी अफसर को चाय-नाश्ता भी कराया गया। कुछ देर की बातचीत के बाद इंस्पेक्टर को शक हुआ तो उसने कानपुर देहात के एसपी अनुराग वत्स को इसकी जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे एसपी ने मामले का खुलासा किया और युवक फर्जी आईपीएस निकला। इसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया।
कड़ाई से पूछताछ में फर्जी आईपीएस प्रशांत शुक्ला ने शौक के लिए आईपीएस बनने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि खुद ही वर्दी सिलवाई है।
इस दौरान प्रशांत का एक रिश्तेदार भी उसके साथ था। बताया जा रहा है कि उसे अपना रौब दिखाने के लिए साथ में ले आया था। लेकिन उसके सामने ही उसकी वर्दी उतरवाकर जेल में डाल दिया गया।