Tuesday, September 9, 2025
Homeखेलक्रिकेट वर्ल्ड कप से भारत के बाहर होने पर विवेक ओबेरॉय ने...

क्रिकेट वर्ल्ड कप से भारत के बाहर होने पर विवेक ओबेरॉय ने किया ट्वीट, यूजर्स ने किए फिर ये कमेंट्स…

सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर परेशानियों से घिरे रहने वाले अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय एक बार फिर अपनी पोस्ट को लेकर ट्विटर पर ट्रोल हुए।

जिफ में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सड़क पर चलते हुए सोचता है कि एक महिला उसकी तरफ आ रही है और वह उसे गले लगाने वाली है, लेकिन इसके बजाय महिला उसके पीछे चल रहे दूसरे आदमी को गले लगा लेती है।

विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में भारत की हार के संदर्भ में विवेक ने जिफ को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में भारतीय प्रशंसक का हाल इस व्यक्ति की तरह हुआ है।

हालांकि विवेक का ट्वीट कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया।

एक यूजर ने लिखा, ‘श्री ओबेरॉय जी, परिपक्व हो जाइए अन्यथा लोग हमेशा आपको हल्के में लेंगे।’

दूसरे यूजर ने उनसे अपील की कि भारतीय टीम को सम्मान दें। उसने कहा, ‘कम से कम वह देश के लिए लड़े और सेमीफाइनल के मुकाबले तक पहुंचे, आपकी तरह नहीं जो हर बार फ्लॉप फिल्म के साथ दस्तक देते हैं। भारतीय टीम को सम्मान दीजिए।’

एक और ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘आपके करियर की आकांक्षाओं का पीछा करते हुए आपके साथ भी यही हुआ। मुझे बताएं यदि आपकी किसी भी फिल्म ने 50 करोड़ रुपये कमाए हों। मुझे यह देखना अच्छा लगेगा।’

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest