Saturday, August 30, 2025
Homeबिलासपुर'गणेश' के मामले में दो सप्ताह में जवाब दे वन विभाग: हाईकोर्ट...रायपुर...

‘गणेश’ के मामले में दो सप्ताह में जवाब दे वन विभाग: हाईकोर्ट…रायपुर निवासी सिंघवी ने लगाई है याचिका, चेन तोड़कर कहीं चले जाने का दिया है हवाला…

बिलासपुर। हाईकोर्ट ने गणेश हाथी को लेकर पेश याचिका पर सुनवाई करते हुए वन विभाग से 2 सप्ताह के अंतर जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता के अनुसार गणेश नामक हाथी को 23 जुलाई को पकड़ा गया था, जो कल रात को चेन तोड़ कर चला गया है। उसके पांव में चेन बंधी होने के कारण तकलीफ में है।

याचिकाकर्ता रायपुर निवासी नितिन सिंघवी ने याचिका क्रमांक डब्ल्यूपीपीआईएल/49/2019 में प्रार्थना की है कि छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) ने गणेश हाथी को पकड़कर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के रमकोला के तैमोर स्थित एलीफेंट रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर में रखने का आदेश दिया है, जबकि हाथी रहवास क्षेत्र वाले वन में उसके पुनर्वास का पहले प्रयत्न किया जाना वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के अनुसार अनिवार्य है। यह प्रयत्न वन विभाग द्वारा नहीं करके सीधे गणेश को बंधक बनाने को कानून का उल्लंघन बताया गया है।

याचिकाकर्ता की तरफ से न्यायालय को बताया गया कि सूरजपुर जिले के तमोर स्थित एलीफेंट रेस्क्यू री है बिलिटेशन सेंटर अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है। इसे केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से संचालन की अनुमति प्राप्त नहीं है, जबकि वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम के अनुसार किसी भी रेस्क्यू सेंटर के संचालन के पूर्व सेंट्रल जू अथारिटी की अनुमति आवश्यक होती है। याचिकाकर्ता ने याचिका में बताया है कि छत्तीसगढ़ वन विभाग ने पूर्व में भी सोनू नामक हाथी को बंधक बनाकर रखा था, जिसे न्यायालय ने वन में पुनर्वास करने के आदेश देने के बावजूद भी पिछले 4 वर्षों में उसे पुनर्वासी करने के लिए वन विभाग ने कोई प्रयत्न नहीं किया है। यह मामला गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश की युगलपीठ में लगा था।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest