Wednesday, January 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी को भारत रत्न मिलने...

छत्तीसगढ़: राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी को भारत रत्न मिलने पर दी बधाई…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न अलंकरण से सम्मानित किये जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

उईके ने आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी अपने कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन करते हुए देश की सेवा में विभिन्न भूमिकाओं का निर्वहन किया है।मुखर्जी भारत रत्न सम्मान के वाकई हकदार हैं। उन्होंने मुखर्जी को भारत रत्न अलंकरण से सम्मानित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री बघेल ने अलग जारी बधाई संदेश में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी को ‘भारत रत्न’ अलंकरण से सम्मानित किया जाना गर्व की बात है। उन्होंने कई दशकों तक विभिन्न भूमिकाओं में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश की सेवा की।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कल शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में मुखर्जी के अलावा नानाजी देशमुख (मरणोपरांत) और डॉ. भूपेन्द्र कुमार हजारिका (मरणोपरांत) को ‘भारत रत्न’ अलंकरण प्रदान किया।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!