Tuesday, January 6, 2026
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर: किसानों के हित के लिए योजना बनाकर कार्य कर रहे हैः...

बिलासपुर: किसानों के हित के लिए योजना बनाकर कार्य कर रहे हैः ताम्रध्वज साहू…कृषक ऋण माफी तिहार में किसानों को मिला कर्ज से मुक्त होने का प्रमाण पत्र…

बिलासपुर। किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा पूर्व में लिये गए ऋण का एक-एक पैसा राज्य सरकार माफ करेगी। इसके लिए पैसे की कमी नहीं है। साथ ही धान बोनस का वादा भी पूरा करेंगे। किसानों के हित के लिए सरकार ने जो भी वादा किया है वह सभी काम हम पूरा कर रहे हैं। यह बात प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज जिला स्तरीय कृषक ऋण माफी तिहार में कही।

स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री साहू ने कृषकों को ऋण माफी प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार बनने के दो घंटे के अंदर ऋण माफी का फैसला सरकार ने लिया और इसके लिए पैसे का इंतजाम भी किया गया। साहू ने कहा कि डिफाल्टर किसानों को भी वन टाइम सेटलमेंट के जरिये राहत दी गई। किसानों की कर्ज माफी से व्यापारियों को भी फायदा हो रहा है क्योंकि कर्ज माफी की बचत राशि से किसानों की क्रय शक्ति बढ़ी है।

प्रभारी मंत्री साहू ने किसानों से अपील की कि वे धान की फसल लेने तक सीमित न रहें, बल्कि फसल चक्र परिवर्तन करें। ऐसे सभी खाद्यान्न जिनकी आवश्यकता है, अपने खेतों में बोयें।

नरवा-गरुवा-घुरूवा-बारी योजना की चर्चा करते हुए साहू ने बताया कि संरक्षित किये जा रहे नालों के किनारों पर बिजली लाइन दी जायेगी, जिससे सिंचाई पम्पों के जरिये किसान अपने खेतों तक पानी ले जा सकेगा। उन्होंने कहा कि गोठानों में किसानों के पशुओं को रखा जायेगा, जिससे वे सड़कों पर नहीं दिखेंगे। गोठानों से डेयरी का विकास होगा और गोबर से जैविक खाद बनाये जाएंगे।

साहू ने बताया कि दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में जैविक खाद से उगाये गए चावल विक्रय हेतु उपलब्ध कराये गए हैं, साथ ही वहां पर छत्तीसगढ़ व्यंजन भी पहली बार परोसे जा रहे हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि विगत वर्षों में किसानों ने बहुत संघर्ष का समय देखा है। उनकी पीड़ा को मुख्यमंत्री ने देखा और उनके हित में निर्णय लेकर उन्हें अच्छे दिन दिखाये। तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि ऋण माफी से किसानों के चेहरे में अलग खुशी दिखाई दे रही है। कालातीत ऋण के वन टाइम सेटलमेंट से बैंक भी लाभान्वित हुए हैं।

www.tazakhabar36garh.com

कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि जिले की 93 समितियों के 66 हजार 309 पात्र किसानों का 211.41 करोड़ रुपये ऋण माफ किया गया है। वर्ष 2018-19 में जिले के 43 हजार 904 किसानों को 140.41 करोड़ रुपये का खरीफ एवं रबी ऋण वितरित किया गया था, जिसमें समस्त किसानों का ऋण माफ किया गया। ऋण वितरण की धारा से पृथक हो चुके 22 हजार 405 कालातीत ऋणियों का ऋण माफ करते हुए उन्हें भी पुनः ऋण प्रदान किया जा रहा है। ऐसे सभी कृषक बैंकों से नगद साख, खाद व बीज प्राप्त कर सकते हैं।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में किसानों ने भी अपने विचार रखे। कृषक सुरेश बैसवाड़े, झगर राम सूर्यवंशी, खूबचंद बघेल पुरस्कार से सम्मानित उन्नत किसान कमलेश सिंह आदि ने कहा कि किसानों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई थी लेकिन ऋण माफी से उन्हें राहत मिली है। धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये करने से किसानों का उत्साह बढ़ा है।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, अटल श्रीवास्तव, विजय केशरवानी, राजेन्द्र शुक्ला, विजय पांडेय, जिला पंचायत सदस्य व अन्य जन-प्रतिनिधि, सहकारी सेवा समितियों के प्रबंधक, सदस्य व कृषक उपस्थित थे।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest
Verified by MonsterInsights