Friday, May 9, 2025
Homeदेशमध्यप्रदेश: मुुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजा को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने किया...

मध्यप्रदेश: मुुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजा को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने किया गिरफ्तार…354 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले का आरोप..

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे को गिरफ्तार कर लिया गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने गिरफ्तारी की है. बैंक फ्रॉड केस में रतुल पुरी को गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक द्वारा शिकायत दी गयी थी. जिसके बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया था. उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामला दर्ज किया था. सीबीआई ने कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के अलावा उनके पिता दीपक पुरी और मां नीता पुरी के खिलाफ भी ठगी और जालसाजी का केस दर्ज किया था.

उनकी मोजरवेयर के अलावा कंपनी के कई अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. कई अज्ञात लोगों और सरकारी बाबुओं के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि संसद मार्ग की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 354 करोड़ रुपए के लोन की ठगी मामले में यह कार्रवाई हुई है. सीबीआई आज इस मामले में 6 जगहों पर छापेमारी कर रही है. मोजरवेयर के ओखला के दफ्तर के अलावा कंपनी के वर्तमान और पूर्व निदेशकों के यहां भी छापेमारी हुई है बताते चले कि 17 अगस्त को बैंक के अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था. रतुलपुरी पहले ही अगस्ता वेस्टलैंड मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं. यह केस 17 अगस्त को सीबीआई ने दर्ज किया था. इसी पर ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है, इसी नए मामले में ईडी ने अरेस्ट कर लिया है.

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!