Advertisement
छत्तीसगढ़बिलासपुर

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में स्वादिष्ट चना वितरण योजना का किया शुभारम्भ: चना वितरण के लिए दस ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश में स्वादिष्ट चना वितरण योजना का शुभारंभ किया। पौष्टिक आहार योजना के तहत छत्तीसगढ़ के अनुसूचित एवं माडा क्षेत्रों में कुपोषण से मुक्ति के लिए स्वादिष्ट चना का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री बघेल सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय से सुबह दस ट्रक चना बस्तर अंचल के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुये इस योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक धनेन्द्र साहू, खाद्य विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के द्वारा प्रदेश के अनुसूचित एवं माडा क्षेत्रों की उचित मूल्य के दुकानों से चना वितरण किया जाएगा। स्वादिष्ट चना का वितरण राज्य के सभी 85 अनुसूचित विकासखण्डों एवं माडा क्षेत्रों में गरीब परिवारों को प्रतिमाह दो किलो चना 5 रूपए प्रति किलो की दर से वितरित किया जाएगा। खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत के मार्गदर्शन में अनुसूचित क्षेत्रों में कुपोषण के विरूद्ध राज्य शासन की ओर से किए जा रहे इस प्रयास को आज मूर्तरूप दिया गया। इसके साथ ही राज्य के सभी अनुसूचित क्षेत्रों में चना वितरण का कार्य शुरू हो गया। राज्य में सबसे कम कीमत पर चना को प्रदाय केन्द्रों तक पहुंचाया जा रहा है। प्रत्येक हितग्राहियों को एक किलोग्राम के पॉलीपैक में दो किलोग्राम चना पांच रूपए की दर से दिया जाएगा। इस योजना में राज्य के 23 जिलों के 100 विकासखण्डों के लगभग 25 लाख परिवारों को 50 हजार क्विंटल चना प्रति माह वितरित किया जाएगा। चना वितरण पर राज्य सरकार प्रतिवर्ष लगभग 202 करोड़ रूपए खर्च करेगी।

error: Content is protected !!