क्राइम

बिलासपुर: कोटा में पुलिस का बड़ा छापा: चार फड़ों से 22 जुआ के खिलाड़ी गिरफ्तार, लाखों की नकदी, 7 कारें 22 मोबाईल फोन जब्त…

Bilaspur: 22 gamblers arrested from four thorns, cash worth lakhs, 7 cars, 22 mobile phones seized in Kota.

बिलासपुर। जिले के कोटा क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 22 जुआरियों को पकड़ा। पुलिस ने मौके से 7 कारें, 22 मोबाइल फोन और लगभग 3.5 लाख रुपये नकद जब्त किए।

रविवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि कोरी डैम के किनारे कई फड़ लगाकर लोग लाखों रुपयों का जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय को थाना प्रभारी कोटा के साथ पर्याप्त बल के साथ भेजा गया। पुलिस बल के पहुंचने पर जुआड़ियों के चार फड़ लगे हुए थे। पुलिस को देखकर जुआड़ियों ने भागने का प्रयास किया, किंतु पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया।

जुआरियों की गिरफ्तारी और जब्ती

पुलिस ने डैम के पास बने सिंचाई विभाग की बिल्डिंग के बाउंड्री में जुआरियों को लाकर जांच की और सभी फड़ों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कुल 3,49,215 रुपये नगद, ताश के पत्ते, 7 कारें और 22 मोबाइल फोन जब्त किए गए। इस कार्रवाई में कुल 22 जुआरी पकड़े गए,

जिनके नाम इस प्रकार हैं-

1 सुनील यादव (चाटींडीह रपटा चौक)
2 श्याम मूर्ति (चाटीडीह रामायण चौक)
3 अमित सिंह (लक्ष्मीनगर रायपुर)
4 राजेश साहू (गोंडपारा कोतवाली बिलासपुर)
5 दिनेश सिंह (बँधवापारा सतबहानिया मंदिर)
6 संजीव साहू (तखतपुर)
7 महेश कुमार (गबेल चाटीडिग)
8 हरिओम साहू (खमतराई बिलासपुर)
9 चंद्रप्रकाश मेरावी (नागोई तखतपुर)
10 दीपक सोनी (अशोक विहार फेज-2 बिलासपुर)
11 अमित पहाड़ी (सकरी बिलासपुर)
12 अमित भारतै (सकरी बिलासपुर)
13 दीपक साहू (गोदैया रतनपुर)
14 संदीप मिश्रा (नीलपैलेस बिलासपुर)
15 शिवेंद्र प्रताप कौशिक (नगोई तखतपुर बिलासपुर)
16 राकेश सिंह (दयालबन्द बिलासपुर)
17 सूरज वस्त्रागार (अमेरी बिलासपुर)
18 संजय ध्रुव (जबड़पारा बिलासपुर)
19 श्रीकान्त तिवारी (मंगला बिलासपुर)
20 अकबर ख़ान (दयालबंद बिलासपुर)
21 जितेश मोर (मालखरौदा सक्ती)

अर्पित सहगल (नारियल कोठी सिविल लाइन बिलासपुर)
एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि पुलिस ने सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा और आगे की जांच जारी है।

error: Content is protected !!