Tuesday, March 11, 2025
Homeबिलासपुरबिलासपुर: फिल्टर प्लांट से खारे पानी को करेंगे शुद्ध... 200 टेक्निशियनों की...

बिलासपुर: फिल्टर प्लांट से खारे पानी को करेंगे शुद्ध… 200 टेक्निशियनों की हो रही भर्ती…बीपीएल परिवारों को मुफ्त में दिया जाएगा कनेक्शन…गुरु रुद्र…

बिलासपुर। प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार 10 साल से वाटरहार्वेटिंग पर हवा में कर रही थी। प्रदेश में हमारी सरकार आने के बाद हम धरातल पर काम कर रहे हैं, जो दिखाई भी दे रहा है।

ये बातें पीएचई व ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने शनिवार को छत्तीसगढ़ भवन में पत्रवार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में कहीं। राजधानी रायपुर में कांग्रेस के बड़े नेताओं के बंगले में वाटरहार्वेटिंग नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। नगरीय निकायों में प्राथमिकता के साथ इस पर काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नदियों को आपस में जोड़ने को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। लगातार जल स्तर नीचे गिरने और गर्मी के समय में पेयजल का संकट गहराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता वाली योजना नरवा, गरुवा, घुरवा और बारी के तहत जलस्तर सुधारने पर काम चल रहा है। गांवों में नरवा को रिचार्ज कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पेयजल की समस्या से निपटने के लिए मिनीमाता नल जल योजना लागू की जा रही है। पहले नल जल योजना वहीं लागू की जा रही थी, जहां की आबादी 2000 से अधिक हो, लेकिन मिनीमाता नल जल योजना में यह बंधन समाप्त कर दिया गया है। किसी गांव की 500 आबादी होगी और नल जल योजना की मांग होगी तो वहां पर भी यह योजना लागू की जाएगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मुफ्त में कनेक्शन दिया जाएगा।

फिल्टर प्लांट से पानी को करेंगे शुद्ध

प्रदेश के कई जिलों में खारा पानी की समस्या के सवाल पर उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार प्रदेशवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। जिन जिलों में खारे पानी की समस्या है, उसका डाटा मंगा लिया गया है। ऐसे जिलों में सरकार फिल्टर प्लांट लगाएगी, जहां खारे पानी को शुद्ध किया जाएगा।

200 टेक्निशियनों की हो रही भर्ती

गर्मी के सीजन में हर गांव में हैंडपंप बंद होने की शिकायतें रहती हैं। विभाग में शिकायत करने पर टेक्निशियन नहीं होने की जानकारी दी जाती है। ऐसे में सरकार क्या कदम उठा रही है। इस सवाल के जवाब में मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि पीएचई के पास टेक्निशियनों की कमी बनी हुई है। इसे दूर करने के लिए प्रदेश में करीब 200 पदों पर भर्ती की जा रही है। इनकी भर्ती होने के बाद यह समस्या भी दूर हो जाएगी।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!