Sunday, December 22, 2024
Homeशिक्षास्कूल के बच्चे ने मांगी छुट्टी, आवेदन में लिखा- 'मेरा मौत हो गया...

स्कूल के बच्चे ने मांगी छुट्टी, आवेदन में लिखा- ‘मेरा मौत हो गया है,’ प्रिंसिपल ने भी कर दी साइन…

बच्‍चे स्‍कूल जाने से बचने के लिए अकसर रोज नए-नए बहाने बनाते रहते हैं। ऐसा ही एक मजेदार वाकया उत्‍तर प्रदेश के कानपुर से प्रकाश में आया है। शहर के एक स्‍कूल में 8वीं कक्षा के छात्र ने छुट्टी के लिए आवेदन पत्र में गलती से अपनी ही मौत का हवाला दे दिया। हैरान करने वाली बात यह रही कि प्रिसिंपल ने बगैर आवेदन पत्र पढ़े बच्‍चे को छुट्टी भी दे दी। बच्‍चे का यह पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस आवेदन में कानपुर के जीटी रोड स्थित एक निजी स्‍कूल में पढ़ाई करने वाले बच्‍चे ने गलती से अपनी दादी के स्थान पर खुद की मौत का हवाला देकर अवकाश मांग लिया। अवकाश मिलने के बाद बच्‍चा अपनी दादी के अंतिम संस्‍कार में शामिल हुआ, दूसरी ओर उसका अवकाश पत्र सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

प्राइवेट स्‍कूल के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि प्रिसिंपल ने छुट्टी दी थी और यह गलती से हुआ था। स्‍कूल के एक टीचर ने मीडिया को बताया है कि बच्‍चे ने अपने पत्र में लिखा है, ‘महोदय, सविनय निवेदन है कि प्रार्थी…का आज 20/08/2019 को 10 देहांत हो गया है। महोदय से अनुरोध है कि प्रार्थी को हाफ टाइम से अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। महान दया होगी।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!