रायपुर के सरस्वती नगर थाने में दर्ज हुई थी स्कूटी चोरी होने की शिकायत
कांग्रेस नेता के साथ मिलकर शहर के युवकों ने किए थे चोरी की गाड़ियों के सौदे
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी की गाड़ी खरीदने-बेचने के मामाले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों में से एक कांग्रेस का नेता है। शहर के सरस्वती नगर थाने में एक शख्स अपनी स्कूटी चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस केस की जांच करते हुए पुलिस कांग्रेस नेता और उसके साथियों तक पहुंची।
जानकारी के मुताबिक इस कांग्रेसी नेता का नाम आस मुहम्मद खान है। मूलत: यूपी का रहने यह आरोपी शहर कांग्रेस कमेटी में ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का पदाधिकारी है। पुलिस के मुताबिक मामले में शामिल राहुल शर्मा और पुखराज जोशी को भी गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी कांग्रेस के नेता आस के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।