Advertisement
क्राइम

वारदात / मामूली बात पर ले ली थी दोस्त की जान, डेढ़ साल बाद आरोपी आया पकड़ में

भिलाई मॉडल टाउन इलाके में हुई थी युवक की हत्या, वारदात के बाद बिगाड़ा था लाश हुलिया 

जियो खुलकर अभियान के तहत पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों को भी पकड़ा   

 

भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक शख्स ने अपने ही दोस्त की जान ले ली। डेढ़ साल का वक्त बीतने के बाद पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने अपना गुनाह कबूला है। सोमवार को अफसरों ने खुलासा करते हुए बताया कि साल 2018 के मार्च महीने में मॉडल टाउन इलाके पास संजय मानिकपुरी नाम के व्यक्ति का शव मिला था। इसकी हत्या मृतक के दोस्त शिवशंकर यादव ने की थी। घटना के बाद आरोपी ने लाश का सिर पत्थर से कुचल दिया था। जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। डीएनए टेस्ट की मदद से परिजनों का पता लगाकर उन्हें शव सौंपा गया था।

 

आरोपी और मृतक के बीच शराब पीने के बाद विवाद हुआ था। इसी के चलते हत्या की गई। एक अन्य मामले में पुलिस ने कुछ युवकों को नशीली दवाएं बेचने के मामले में पकड़ा है। इनके पास से पुलिस को डेढ़ लाख से ज्यादा की कीमत की दवाएं मिली हैं। आरोपी मोहन वासनिक के पास से 864 नशीले कैप्सूल, 400 टेबलेट और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। सुमित भोई नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 140 कैप्सूल, 1200 टेबलेट मिले। राजेश कुमार सूर्यवंशी नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास 720 कैप्सूल 400 टेबलेट बरादम किए गए हैं।

error: Content is protected !!