नवरात्रि पर दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए ट्रेनों का अस्थायी ठहराव एवं मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
जबलपुर से रीवा तक चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, कई जोन ने भी मैहर दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई
बिलासपुर. नवरात्रि शुरू होते ही प्रसिद्ध मंदिरों वाले स्टेशनों में एक्सप्रेस ट्रेनों के अस्थायी स्टापेज के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाती हैं। इस बार इसकी शुरुआत मैहर मेला से हो रही है। दुर्ग से चलने वाली साप्ताहिक नौतनवा एक्सप्रेस 29 सितंबर से 11 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर रुकेगी। मैहर के लिए जबलपुर से रीवा तक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है। मध्य प्रदेश के मैहर में नवरात्रि मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने गाड़ियों का अस्थायी ठहराव और मेला स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी है।
मेला के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा
- रीवा-जबलपुर-रीवा मेला स्पेशल ट्रेन 01716/ 01715 प्रतिदिन 29 सितंबर से 13 अक्टूबर तक 15 फेरों के लिए चलाई जाएगी। इस मेला स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 08 सामान्य, 04 स्लीपर एवं 01 एसी-3 सहित कुल 15 कोच रहेंगे। इसमें 01716 ट्रेन रीवा से सुबह 07.14 बजे छूटकर 12.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 07115 जबलपुर से 12.30 बजे छूटकर शाम 7 बजे रीवा पहुंचेगी।
जानिए नौतनवा एक्सप्रेस कब पहुंचेगी और कब वहां से छूटेगी
गाड़ी नं. एवं नाम पहुंचे का समय छूटने का समय 18205 दुर्ग-नौतनवा (नौतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस) 05.30 05.32 18206 नौतनवा-दुर्ग (नौतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस) 00.28 00.30 18201 दुर्ग-नौतनवा (नौतनवा द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस) 05.30 05.32 18202 नौतनवा-दुर्ग (नौतनवा द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस) 02.53 02.55 रेलवे हबीबगंज-पुरी स्पेशल ट्रेन काे 33 दिन और चलाएगी
ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा हबीबगंज एवं पूरी के मध्य चल रही साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल गाड़ी 25 सितम्बर तक चलने वाली थी, जिसको बढ़ाकर इसका परिचालन 30 अक्टूबर तक किया गया है। यह स्पेशल गाड़ी हबीबगंज से प्रत्येक मंगलवार को 01 से 29 अक्टूबर तक 01661 नंबर के साथ व पूरी से प्रत्येक बुधवार को 02 से 30 अक्टूबर तक 01662 नंबर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 04 सामान्य, 10 शयनयान, सहित कुल 16 कोच रहेगी।