Friday, November 22, 2024
Homeदुनियाअमेरिका / मोदी आज न्यूयॉर्क में ट्रम्प से मिलेंगे, दो दिन में...

अमेरिका / मोदी आज न्यूयॉर्क में ट्रम्प से मिलेंगे, दो दिन में दोनों नेताओं की दूसरी मुलाकात

  • प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प ने 22 सितंबर को ह्यूस्टन में एक ही मंच से भारतीय समुदाय को संबोधित किया था
  • इस दौरान मोदी ने ‘अबकी बार, ट्रम्प सरकार’ का नारा दिया था

न्यूयॉर्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को न्यूयॉर्क में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि दोनों नेता स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:15 बजे (भारत में 9.45 बजे) मुलाकात करेंगे। इससे पहले दोनों ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान मिले थे।

21 सितंबर को मोदी अमेरिका पहुंचे थे। ह्यूस्टन में 22 सितंबर को मोदी और ट्रम्प ने एक मंच से भारतीय समुदाय के 50 हजार लोगों को संबोधित किया था। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के संबंधों पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के रिश्ते बेहतर हुए हैं। दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के नेताओं ने ऊर्जा, व्यापार, जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद जैसे मुद्दों से निपटने के लिए एक भावना से काम किया है।

ट्रम्प ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया- मोदी

इस दौरान मोदी ने कहा था, ‘‘मैं ट्रम्प के नेतृत्व, अमेरिका के प्रति उनके जुनून और अमेरिका को दोबारा महान बनाने के उनके संकल्प का कायल हूं। उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था काे दोबारा मजबूत बना दिया है। हम भारत के लाेग प्रेसिडेंट ट्रम्प के इस नारे ‘अबकी बार, ट्रम्प सरकार’ से जुड़ाव महसूस करते हैं।’’

23 सितंबर को मोदी ने क्लाइमेट समिट में कहा, ‘‘आज सोच में बदलाव के लिए विश्वव्यापी आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है। हम भारत की ऊर्जा खपत में नॉन फॉसिल फ्यूल बढ़ा रहे हैं। हम पेट्रोल-डीजल में बायोफ्यूल की मिक्सिंग बढ़ा रहे हैं। हमने करोड़ों परिवारों को क्लीन कुकिंग गैस मुहैया कराई है। हमने मिशन जल जीवन भी शुरू किया है। अंतरराष्ट्रीय मंच की बात करें तो 80 देश भारत की इंटरनेशनल सोलर अलायंस की पहल के साथ जुड़ चुके हैं।’’

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!