‘दोनों खिलाड़ी चौथे नंबर पर बैटिंग को लेकर दिए गए कोच के निर्देश को ठीक से समझ नहीं पाए’
‘अगर दोनों खिलाड़ी मैदान पर आ जाते तो यह और भी मजेदार होता’
बेंगलूरु. भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर एक साथ चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए मैदान में चल पड़े थे। बेंगलूरु के चिन्नास्वामी स्टेडिएम में हुए मैच में ऐसा होते देख दर्शकों के साथ-साथ कप्तान कोहली भी हैरान थे।
हालांकि, इस मैच में भारत को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही।
कोहली ने कहा- तीनों बैट्समैन आ जाते तो यह भी बढ़िया होता
मैच के बाद कप्ताह कोहली ने इस पर कहा कि दोनों खिलाड़ी चौथे नंबर पर बैटिंग को लेकर दिए गए कोच के निर्देश को ठीक से समझ नहीं पाए। यह देखना थोड़ा मजेदार भी था। कोहली ने मजाकिया लहजे में कहा कि अगर दोनों खिलाड़ी मैदान पर आ जाते तो यह और भी मजेदार होता। एक मैदान पर तीन बैट्समैन।