दंतेवाड़ा उपचुनाव के नतीजों के बाद मीडिया से बात-चीत में सामने आया बयान
भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी ने कहा राजनीति में सक्रिय रहकर करती रहूंगी काम
रायपुर. दंतेवाड़ा उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस की प्रत्याशी देवती कर्मा ने कहा है कि यह जीत जनता की जीत है। उन्होंने जीत का श्रेय सांसद दीपक बैज, पार्टी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, सीएम भूपेश बघेल और कार्यकर्ताओं को दिया। मंत्री पद से जुड़े सवाल पर देवती ने कहा कि वो दंतेवाड़ा की ही हैं और यहीं रहकर लोगों के लिए काम करना पसंद करेंगी। इसके बाद अब कांग्रेस और भाजपा का ध्यान आगामी चित्रकोट उपचुनावों पर है। यहां से विधायक रहे कांग्रेस के दीपक बैज के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली है।
वोटरों को बांटी साड़ियां
- उपचुनाव में मिली हार के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने बड़ा बयान दिया । ओजस्वी ने कहा है कि इस चुनाव में सरकार की तरफ से वोटरों को धमकाया गया। साड़ियां भी खूब बांटी गईं। लोगों पर दबाव डाला गया कि वो कांग्रेस को ही वोट करें। ओजस्वी ने देवती को जीत की बधाई देते हुए कहा कि यह जनता का आदेश और वह इसे मानती हैं। अब आगे राजनीति में ही रहकर लोगों के लिए करना है। ओजस्वी, नक्सल हमले में मारे गए भाजपा विधायक भीमा मंडावी की पत्नी हैं। इस हमले के बाद पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया था।
इस वजह से जीती कांग्रेस
पार्टी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने चुनावी रणनीति पर कहा कि इस बार निचले कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया। जो कार्यकर्ता नाराज थे उन्हें भी साथ लाने में हम कामयाब रहे। मरकाम के मुताबिक आदिवासियों के हितों में लिए गए सरकार के फैसले भी जीत का बड़ा फैक्टर रहे। अब आने वाले दिनों में क्षेत्र के लोगों और जनप्रतिनिधी की इच्छा के अनुरूप सरकार नीतियां बनाएगी। आदिवासियों ने कांग्रेस की नई सरकार पर विश्वास किया। पिछले 15 सालों से यह इलाका मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसता था। अब जिले का पैसा यहां के विकास में लग रहा है।