Advertisement
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ / हाथी के हमले से गई तीन साल के बच्चे की जान, उसे बचाने गई मां की भी मौत

बलरामपुर जिले की घटना, सूंड़ में लपेटकर हाथी ने मां-बेटे को पटका 

हाथी का नाम है – प्यारे, दो अन्य महिलाएं भी इस हमले में हुई घायल 

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ का एक बड़ा इलाका जंगली हाथियों के आतंक से परेशान है। बलरामपुर जिले में बीती रात एक ऐसी ही घटना ने मां और उसके 3 साल के बच्चे की जान ले ली। जिले के सेवारी गांव में हुई इस घटना के बाद अब विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मुआयना कर रहे हैं। प्रभावितों को मुआवजे का भरोसा भी दिलाया है। इस घटना में दो अन्य महिलाएं घायल हैं जिनका इलाज करवाया जा रहा है।

दरअसल मृत महिला को अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हाथियों का दल आ गया है। हाथियों के दल की अपने घर की तरफ जाने की बात सुनकर महिला अपने बच्चे को गोद में उठाकर भागने लगी। तभी प्यारे नाम का हाथी महिला के सामने आ गया। सूंड से हाथी महिला को पकड़ने लगा, लेकिन उसकी पकड़ में बच्चा आ गया। हाथी ने बच्चे को फेंक दिया वह कुछ फिट नीचे बने खेत में जा गिरा। उसी खेत में महिला ने भी छलांग लगा दी। इनके पीछे हाथी भी गया और मां बेटे को कुचल दिया।

error: Content is protected !!