Advertisement
छत्तीसगढ़

रायपुर / कुत्ते ने चौकीदार को काटा, एम्स में तैनात महिला डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज

कुत्ते को टहलाने निकलीं थी डॉक्टर, उनकी पकड़ से छूटकर कुत्ते ने चौकीदार को काटा

रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र की घटना, इलाज के खर्च पर महिला डॉक्टर का चौकीदार से हुआ विवाद

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में कुत्ते की वजह से मालिक को अब पुलिस थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। घटना शहर के कबीर नगर इलाके की है। एम्स में बतौर नेत्र रोग विशेषज्ञ तैनात डॉ. नीता मिश्रा शुक्रवार शाम को अपने कुत्ते को टहलाने निकलीं थीं। गेट पर तैनात चौकीदार मुइनुद्दीन को देखकर कुत्ता भौंकने लगा। डॉक्टर की पकड़ से छूटकर कुत्ते ने चौकीदार को काट लिया।

इससे चौकीदार जख्मी हो गया। हाथ और पैर से खून बहने लगा। घटना के बाद चौकीदार और डॉक्टर के बीच विवाद हुआ। चौकीदार ने इलाज करवाने की मांग की। लेकिन डॉक्टर ने मना कर दिया। इस पर बहस बढ़ी। जख्मी चौकीदार की कुछ अन्य लोगों ने मदद की। बाद में उसने कबीर नगर थाने जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। अब पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें आरोपी बनाया है।

error: Content is protected !!