रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा की पीएम नरेंद्र मोदी आजकल महात्मा गांधी की बात करते हैं लेकिन जिस दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के लोग गोडसे मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर देंगे उस दिन मैं मान लूंगा कि पीएम मोदी सच्चे गांधीवादी हो चुके हैं।
BJP-RSS,विहिप के लोग जिस दिन चौक चौराहों पर खड़े होकर गांधी जी के हत्यारे गोडसे के ख़िलाफ़ मुर्दाबाद के नारे लगाएंगे, अपने घरों से गोडसे के चित्र और मूर्तियां निकालकर फेंकेंगे उस दिन हम मान लेंगे वे गांधी का सम्मान करते हैं और हम मान लेंगे कि नरेंद्र मोदी जी गांधी भक्त हो गए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 28, 2019
उन्होंने कहा, ‘बीजेपी और आरएसएस के लोगों से मैं इतना कहना चाहूंगा कि वो गोडसे मुर्दाबाद जिस दिन कहेंगे उस दिन मैं मानूंगा कि वो सच मैं गांधी को मानते हैं। सड़क में खड़ा हूं, चौक चौराहे पर खड़ा हूं। आरएसएस के मोहन भागवत जिस दिन या आरएसएस के लोग गोडसे मुर्दाबाद और गांधी के हत्यारे मुर्दाबाद के नारे लगाएं और जो भाजपा और आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद के लोग अपने घर में गोडसे की मूर्ति लगाकर रखे हैं उसके खिलाफ जिस दिन कार्रवाई कर लेंगे उस दिन मैं मान लूंगा कि नरेंद्र मोदी जी सच्चे गांधीवादी हो चुके है।
छत्तीसगढ़ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- डॉ रमन हमेशा दुखी नजर आते हैं, अब उन्हें कोई नहीं पूछता
बता दें कि इस बार गांधी जयंती के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने विशेष योजना बनाई है। छत्तीसगढ़ सरकार के मुताबिक सरकार इस वर्ष चार प्रमुख योजनाएं गांधी जयंती पर शुरू करने जा रही है। 2 और 3 अक्टूबर को राज्य सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र भी रखा गया है।