अंबिकापुर: नए शिक्षण सत्र की शुरुआत होने के साथ ही शिक्षा विभाग लारवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में जिला शिक्षाधिकारी ने सोमवार को 8 शिक्षक सहित 1 बाबू को नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान से सभी कर्मचारी नदारद पाए गए थे। इसी के बाद ये कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी वाईपी गुप्ता ने लुंड्रा इलाके के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूलों के 8 शिक्षक और एक बाबू नदारद पाए गए। वाईपी गुप्ता ने सभी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।