Monday, December 23, 2024
Homeबिलासपुरअमित जोगी को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दी जमानत

अमित जोगी को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दी जमानत

बिलासपुर। अमित जोगी को बड़ी राहत मिली है। जाति प्रमाण पत्र मामले में हाईकोर्ट ने अमित को जमानत दे दी है। जोगी के वकील के मुताबिक मामला पूरी तरह दस्तावेज पर आधारित है। इसलिए जेल अमित को जेल में रखने की जरुरत नहीं है।

जस्टिस आरसी सामंत की बेंच ने ये फैसला सुनाया है। बता दें नागरिकता और जन्म प्रमाण पत्र में गलत जानकारी देने के आरोप में अमित जोगी पिछले कई दिनों से गौरेला के गोरखपुर उपजेल में बंंद हैं।

उनके खिलाफ समीरा पैकरा ने शिकायत की थी जिसके बाद से उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। समीरा का आरोप है कि अमित का जन्म अमेरिका में हुआ था जबकि उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र में छत्तीसगढ़ दर्शाया है। समीरा ने मरवाही चुनाव में अमित जोगी पर जाति का फायदा उठाने का भी आरोप लगाया है। इन्हीं आरोपों के बाद जोगी को घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!