रायपुर। शहर के ब्राह्मणपारा इलाके में डीजे की तेज आवाज से दो बुजुर्गों की मौत की खबर सामने आ रही है। महापौर प्रमोद दुबे ने इस घटना की जानकारी दी है।
बताया जा रहा डीजे की तेज बीट्स से लोगों की मौत हुई है। बता दें अमूमन गणेश और दुर्गा स्थापना और विसर्जन के साथ ही कई उत्सव जैसे शादियां और कई कार्यक्रमों में डीजे का इ्स्तेमाल किया जाता है। इसकी बीट्स इतनी तेज होती है कि ये सीधे आपके हार्ट पर असर करती है।
गली, सड़कों से होकर डीजे के धुन में नाच-गाना करते लोग ये भूल जाते हैं कि बुजुर्गों के लिए ये काफी हानिकारक है। सरकार को इस पर सख्त एक्शन लेने की जरुरत है।