Sunday, December 22, 2024
Homeपुलिसदरोगा को पुलिस चौकी में सता रहा डर, आलाधिकारियों से की शिकायत

दरोगा को पुलिस चौकी में सता रहा डर, आलाधिकारियों से की शिकायत

सूरजपुर। आम जनता तो छोड़िए अब पुलिस भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती। सूरजपुर के उमेश्वरपुर पुलिस चौकी के दरोगा निर्मल वर्मा, जो खुद को थाने में सुरक्षित नहीं मानते, निर्मल वर्मा को अपनी ही पुलिस चौकी में डर लगता है।

दरोगा निर्मल वर्मा का आरोप हैं की जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जगते, उनका एक साथी क्षितिज और एक दिव्यांग शिक्षक खामी सिंह मंगलवार की देर रात उनके पुलिस चौकी में पहुंचे और उनके बीच किसी पुराने मामले को लेकर चर्चा हो रही थी, तभी अचानक दिव्यांग शिक्षक खामी सिंह ने दरोगा निर्मल वर्मा से मारपीट शुरू कर दी और उन्हें वर्दी उतरवाने की धमकी दी। जिसके बाद चौकी प्रभारी ने इसकी जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी

मामला पुलिस अधिकारी से जुड़ा हुआ था इसलिए पुलिस विभाग तुरंत हरकत में आया और विकलांग शिक्षक खामी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई । वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस के नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जगते मारपीट की घटना से इंकार कर रहे हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!