Friday, November 22, 2024
Homeक्राइमचिटफंड कंपनी के डायरेक्टर गिरफ्तार, कंपनी पर करोड़ों रूपए ठगी करने का...

चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर गिरफ्तार, कंपनी पर करोड़ों रूपए ठगी करने का आरोप, दो लोग अभी भी फरार

सूरजपुर। जयनगर पुलिस ने एक चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। इस कंपनी पर करोड़ों रूपए ठगी करने का आरोप है। कंपनी PICL नाम से संचालित थी। डायरेक्टर की गिरफ्तारी रायपुर से हुई है, इस मामले में अभी भी 2 आरोपी फरार हैं। रायपुर में पता तलाश करने के बाद महावीर कॉलोनी में दबिश देकर पुलिस को चकमा दे रहे चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर शंभूनाथ पाठक एवं संचालक बुध सिंह राणा को गिरफ्तार किया गया है।

करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में जयनगर पुलिस ने पीआईसीएल मल्टीस्टेट क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर शंभूनाथ पाठक एवं संचालक बुध सिंह राणा को रायपुर में दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। आरोपियों के विरुद्ध संस्था की प्रमोटर राजवंती राजवाड़े की रिपोर्ट पर 29 मई 2017 को धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया था।

जयनगर थाना सहित मनेंद्रगढ़ थाना में उक्त चिटफंड कंपनी द्वारा ग्राहकों को झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी किए जाने की जानकारी मिलने पर सरगुजा रेंज के आईजी केसी अग्रवाल ने विवेचकों की मीटिंग लेकर उन्हें चिटफंड कंपनी के मामले में गिरफ्तारी करने के सख्त निर्देश दिए थे। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में सूरजपुर जेल भेज दिया गया है।

पीआईसीएल चिटफंड कंपनी की शाखा मनेंद्रगढ़, राजनांदगांव एवं बलांगीर के माध्यम से ग्राहकों को झांसे में लेकर 12 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई है। इस चिटफंड कंपनी के विरुद्ध जयनगर थाना के अलावा कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ थाना एवं ओडिशा राज्य के बलांगीर थाना में भी ग्राहकों से ठगी का अपराध दर्ज है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!