Saturday, April 19, 2025
Homeक्राइमश्रम कार्यालय में एसीबी का छापा, श्रम​ निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ...

श्रम कार्यालय में एसीबी का छापा, श्रम​ निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

पत्थलगांव। श्रम कार्यालय जशपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापामार कार्रवाई की है, इस कार्रवाई में श्रम निरीक्षक सुरेश कुर्रे को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। श्रम निरीक्षक सुरेश कुर्रे को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन की ट्रेनिंग का पैसा निकालने के लिए रिश्वत की मांग की थी।

एंटी करप्शन ब्यूरो की इस कार्रवाई के बाद भ्रष्टाचार के इस मामले का खुलासा हुआ है। दरअसल, मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन योजना में युवाओं को विभिन्न सेक्टर में प्रशिक्षित किया जाता है। इन प्रशिक्षित युवाओं में से योग्य लोगों को प्लेसमेंट दिया जाता है। योजना के तहत युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। वहीं ट्रेनर को श्रम विभाग द्वारा पेमेंट किया जाता है। इसी पैसे को निकालने के लिए श्रम निरीक्षक द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसीबी को की थी।

जाहिर है कि प्रशिक्षकों से भी उनकी मेहनत का पैसा देने के लिए रिश्वत ली जाती है, ऐसे में ये अधिकारी शासन की योजनाओं को चूना लगाने का काम करते हैं, वहीं अधिकारियों के ऐसी रिश्वितखोरी से बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षकों की भी समस्या खड़ी हो जाती है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!