बिलासपुर। ढोल-ताशों के साथ आतिशबाजी… हाथों में फूलों की हार लिए दर्जनों युवक… हर जुबां पर जिंदाबाद के नारे… युवकों का उत्साह देख राहगीरों के भी पैर कुछ देर के लिए ठिठक रहे थे… यह नजारा था बीते रविवार को तिफरा स्थित बजरंग होटल के सामने। दरअसल, यहां पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मीनाथ साहू के नेतृत्व में बिलासपुर नगर निगम चुनाव के प्रभारी धनेंद्र साहू का स्वागत करने के लिए युवक एकत्रित हुए थे। जैसे ही चुनाव प्रभारी साहू का काफिला बजरंग होटल के सामने पहुंचा। काफिले के सामने युवक कांग्रेस जिंदाबाद, धनेंद्र साहू जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाने लगे। युवकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। जैसे ही अपनी कार से चुनाव प्रभारी साहू उतरे, लक्ष्मीनाथ साहू ने उन्हें फूलों का हार पहनाया। इस दौरान चुनाव प्रभारी ने उन्हें गले भी लगाया। दूसरी ओर, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बीच-बीच में लक्ष्मीनाथ साहू जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे। इशारा था नगर निगम चुनाव में पार्षद का टिकट दिलाने का। इस दौरान करीब आधे घंटे तक पटाखों की आवाज गूंजती रही। चुनाव प्रभारी साहू ने सभी की प्रशंसा की और स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया। बता दें कि प्रदेश के कांग्रेस संगठन ने बिलासपुर नगर निगम चुनाव में टिकट बंटवारे की जिम्मेदारी चुनाव प्रभारी साहू को दी है। उस दिन वे यहां चुनावी तैयारी और प्रत्याशी चयन के संबंध में बैठक लेने आए थे। बैठक लेने से पहले ही युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव लक्ष्मीनाथ साहू ने स्वागत के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन कर दिया। युवा कार्यकर्ताओं का हुजूम लाकर यह जता दिया कि टिकट के असली दावेदार वे ही हैं। अन्य दावेदारों के पास धनबल है तो उनके पास कार्यकर्ता बल की कमी नहीं है।
बिलासपुर: चुनाव प्रभारी धनेंद्र साहू का युकां के प्रदेश सचिव लक्ष्मीनाथ ने किया भव्य स्वागत… आसमान में गूंजते रहे जिंदाबाद के नारे… इशारा था तिफरा से पार्षद का टिकट पाने का…
RELATED ARTICLES