Saturday, January 17, 2026
Homeबिलासपुरबिलासपुर: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को कलेक्टर...

बिलासपुर: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को कलेक्टर ने प्रमाण पत्र प्रदान किया…

बिलासपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन अंतर्गत बिलासपुर जिले में प्रथम चरण में बिल्हा और मस्तूरी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य हेतु सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा आज की गयी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. संजय अलंग ने निर्वाचित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

कलेक्टोरेट के मंथन सभाकक्ष में आज नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1 बिल्हा की स्मृति त्रिलोक श्रीवास, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 बिल्हा की गोदावरी बाई कमल सेन, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 बिल्हा के अंकित गौरहा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 बिल्हा की गौरी तुलसी बघेल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 बिल्हा के संदीप योगेश यादव को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इसी तरह जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-10 मस्तूरी की नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य नूरी दिलेन्द्र कौशिल, क्षेत्र क्रमांक-11 मस्तूरी के राहुल सोनवानी, क्षेत्र क्रमांक- 12 की चांदनी भारद्वाज, क्षेत्र क्रमांक-13 मस्तूरी के राजेश्वर भार्गव, क्षेत्र क्रमांक-14 मस्तूरी की किरण संतोष यादव को निर्वाचन प्रमाण पत्र कलेक्टर द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार गुप्ता डिप्टी कलेक्टर, अंशिका पाण्डेय सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी तथा नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य उपस्थित थे।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest
Verified by MonsterInsights