Thursday, November 21, 2024
Homeदेशकोरोना महामारी को लेकर सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, कहा- मरीज...

कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, कहा- मरीज के नाम और पते का खुलासा social media पर…

लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने कोरोना वायरस के मरीज और क्वारंटाइन में रखे गए लोगों को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने इस एडवाइजरी में कहा है कि Covid-19 के मरीजों के नाम और पते का खुलासा सोशल मीडिया पर कभी न करें। इसके साथ ही सरकार ने क्वारंटाइन में रखे गए लोगों के नाम और पते के बारे में सोशल मीडिया पर खुलासा नहीं करने की सलाह दी है।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पांच हजार के उपर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 5274 मरीज हो गए हैं। जबकि 410 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। देश में कोरोना वायरस से अभी तक 149 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार Covid-19 के मरीजों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। महाराष्ट्र में कुल 1018 मरीज कोरोना से पीड़ित है। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 690 मरीज है और तीसरे नंबर पर 576 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं। कुछ प्रमुख राज्यों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या इस प्रकार है। उत्तर प्रदेश में 343, उत्तराखंड में 31, हरियाणा में 90, बिहार में 38 और झारखंड 04 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!