Wednesday, January 22, 2025
Homeदेशभारत में कोरोना से 24 घंटे में 40 मौतें और 1540 नए...

भारत में कोरोना से 24 घंटे में 40 मौतें और 1540 नए केस: कुल मरीजों की तादाद 17656, 559 लोगों ने गंवाई जान…

भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या सोमवार (20 अप्रैल) को बढ़कर 17,656 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार शाम को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 559 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 14,255 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1540 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 40 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 316 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 2842 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 से सबसे ज्यादा मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार (20 अप्रैल) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 223 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 74 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 67 और उत्तर प्रदेश व दिल्ली में क्रमशः 17 और 45 लोगों की जान गई है।” कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 4203 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 2003 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे, जबकि 1851 मामलों के साथ गुजरात तीसरे स्थान पर है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!