Sunday, August 31, 2025
Homeदुनियादुनिया में कोरोना वाइरस से मरने वालों की तादाद 1 लाख 66...

दुनिया में कोरोना वाइरस से मरने वालों की तादाद 1 लाख 66 हजार के पार, अमेरिका में करीब 41 हजार ने गंवाई जान

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार (20 अप्रैल) को 166,794 हो गई। एएफपी द्वारा संकलित, आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अब तक 193 देशों में 2,432,092 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है जिनमें से 6,36,929 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि माना जा रहा है कि राष्ट्रीय एजेंसियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर जारी आंकड़े वास्तविक संक्रमितों का महज एक हिस्सा है क्योंकि कई देश केवल अधिक गंभीर मामलों की ही जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़े… भारत में कोरोना से 24 घंटे में 40 मौतें और 1540 नए केस: कुल मरीजों की तादाद 17656, 559 लोगों ने गंवाई जान…

आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में अमेरिका अब कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है जहां कोविड-19 से मृतकों की संख्या 40,724 हो गई है और कुल संक्रमितों की संख्या 7,60,570 है। इनमें से 71,011 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इटली कोविड-19 से दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है जहां 23,660 लोगों की मौत के साथ 1,78,972 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जबकि 47,055 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं।

यह भी पढ़े…छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा: छात्रों को 12वीं के प्रमाण पत्र के साथ मिले आईटीआई का भी प्रमाण पत्र

इसी प्रकार स्पेन में 2,00,210 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 20,852 लोगों की मौत हुई। फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से 19,744 लोगों ने जान गंवाई है एवं कुल 1,54,098 मामलों की पुष्टि हुई है। ब्रिटेन में 16,544 मौतों के साथ कुल 1,25,850 लोग संक्रमित हुए हैं। चीन में जहां पर दिसंबर में सबसे पहले संक्रमण की शुरुआत हुई , वहां 4,636 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है और 83,817 लोग संक्रमित हुए हैं।

यूरोप में कोरोना ने 1,04,028 लोगों की जान ली

यूरोप में कोरोना वायरस से 11,83,307 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 1,04,028 लोगों ने जान गंवाई है। अमेरिका और कनाडा में संयुक्त रूप से कोरोना वायरस के 7,93,169 मामले सामने आए हैं जिनमें 42,212 लोगों की मौत हुई है। पूर्वी और दक्षिण एशिया में 1,66,453 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 7,030 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम एशिया में 126,793 लोग संक्रमित हैं जिनमें 5,664 लोगों की मौत हुई है। लातिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों में 103,857 मामले आए हैं जिनमें से 5,068 की मौत हुई है। अफ्रीका में कुल संक्रमितों की संख्या 21,957 है जिनमें 1,124 लोगों की मौत हुई है। ओशियाना क्षेत्र में 7,879 मामले आए हैं और 90 की मौत हुई है।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest