Monday, December 23, 2024
Homeबिलासपुरबिलासपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष व सभापति रोजगार गारंटी कार्यो का किया निरीक्षण,...

बिलासपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष व सभापति रोजगार गारंटी कार्यो का किया निरीक्षण, ग्राम पंचायत बैमा में दिये आवश्यक दिशा निर्देश…

बिलासपुर: मंगलवार को विकासखंड बिल्हा के ग्राम पंचायत बैमा में सुबह 6 बजे से जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान व सभापति स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग के अंकित गौरहा ने रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री लाकडाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने रोजगार गारंटी के कार्यो को कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के उपायों के तहत कराए जाने की अनुमति प्रदान करते हुए जारी रखने के आदेश दिये है, जिससे ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध हो सके और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहे, शासन के निर्देश पर अधिकांश गांवों में रोजगार गारंटी के विभिन्न निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गये हैं, उक्त निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए मंगलवार की सुबह जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंग चौहान एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग प्रभारी अंकित गौरहा ने ग्राम बैमा सहित आसपास के गांवों में पहुंच रोजगार गारंटी के कार्यो का निरिक्षण किया।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने मजदूरों से जॉब कार्ड व भुगतान में हो रही समस्या के साथ ही पंचायत के जरुरी निर्माण कार्यो की भी सूची माँगी व गरीबों के राशन वितरण की भी जानकारी लेते हुये उन्होंने ग्रामीणो से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सभी के सहयोग से संभव होगा,आप सभी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगाएं, एक दुसरे से दुरी बना कर बार बार हाथ धोएं व सेनेटाईजर का उपयोग करते हुये कार्य करें, साथ ही कहा कि जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी व कर्मचारियों को अपनी जवाबदारी समझनी होगी।जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने निरीक्षण के दौरान उन्होने जिला पंचायत अध्यक्ष से अपील किया कि लाकडाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों की संख्या बढ़ी है इसलिये उन्हें अधिकतम पांच दिनों में जॉब कार्ड उप्लब्ध कराकर पंद्रह दिनों के भीतर मजदूरी का भुगतान किया जाये ताकि मजदूरों को आर्थिक रूप से कोई तकलीफ न हो, इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने त्वरित ही जिला पंचायत व जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया, जिससे जल्द ही रोजगार गारंटी योजना में हो रही समस्याओं का निराकरण होगा।

इस दौरान ग्रामवासियो के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र गौरहा, जनपद सदस्य नन्दनी डोंगरे, सरपंच दीपक नायक, उपसरपंच संजय पांडेय, अशोक शास्त्री, सचिन धिवर, भुनेस्वर शास्त्री, शशांक शास्त्री, साधराम साहू, तेजसिंग गौतम,प्रान्शू शास्त्री, फ्त्ते लाल सूर्यवंशी, पंचायत इन्जीनियर, रोजगार सहायक, ग्राम सचिव उपस्थित थे।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!