बिलासपुर। आखिरकार नगर निगम प्रशासन ने अपनी जमीन की सुध ले ली है। नगर निगम ने बिलासपुर रोटरी क्लब के अध्यक्ष और सीएमडी कॉलेज के चेयरमैन संजय दुबे को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्हें तीन दिनों के भीतर निगम की जमीन पर बनाए जा रहे कांपलेक्स को तोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है।
www. tazakhabar36garh.com ने अपने 26 मई के अंक में ‘बिलासपुर रोटरी क्लब के अध्यक्ष और सीएमडी कॉलेज के चेयरमैन संजय दुबे का दुस्साहस देखिए… निगम की अरबों रुपए बेशकीमती जमीन पर पहले किया कब्जा, अब बना रहे कांपलेक्स… सब कुछ जानने के बाद भी निगम अफसरों की भूमिका संदिग्ध…’ शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें बताया गया था कि जूना बिलासपुर में पटवारी हल्का नंबर 36 के अंतर्गत रकबा 0.3240 हेक्टेयर (81 डिसमिल) जमीन नगर पालिक निगम बिलासपुर के नाम पर दर्ज है, जिसमें से 54 डिसमिल जमीन पर बिलासपुर रोटरी क्लब के अध्यक्ष और सीएमडी कॉलेज के चेयरमैन संजय दुबे ने पहले कब्जा किया और उस जमीन पर गुपचुप तरीके से अवैध कांपलेक्स का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान बाजार भाव में जमीन की कीमत एक अरब रुपए से अधिक आंकी जा रही है। यह खबर प्रकाशित होते ही नगर निगम से जुड़े जनप्रतिनिधियों और अधिकारी-कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है। शहर में चर्चा का दौर शुरू हो गया है कि शहर के बीचों-बीच स्थित इतनी कीमती जमीन पर सीएमडी कॉलेज के चेयरमैन दुबे ने किससे मिलीभगत कर कब्जा किया और कांपलेक्स बनाया जा रहा है। जनप्रतिनिधि तो जनप्रतिनिधि यहां तक शहरवासी भी एक-दूसरे से फोन पर एक अरब रुपए से अधिक कीमती जमीन पर कब्जा की जानकारी देते रहे। हालांकि इस मामले की शिकायत एक समाजसेवी ने दो माह पहले की थी, लेकिन नगर निगम की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई थी।
यह भी पढ़े
https://tazakhabar36garh.com/bilaspur/bilaspur-cmd-college-chairman-sanjay-dubey-is-building-no-less-than-a-landfill-complex-is-being-built-on-billions-of-government-land-even-after-knowing-everything-the-corporation-a/
www.tazakhabar36garh.com द्वारा मामला उजागर करने के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया है। नगर निगम प्रशासन की ओर से बुधवार को सीएमडी कॉलेज के चेयरमैन संजय दुबे को एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि अगर तीन दिन के अंदर अवैध कांपलेक्स को नहीं तोड़ा गया तो नगर निगम प्रशासन खुद ही उसे ढहा देगा।
कार्रवाई की जा रही है: गोपाल ठाकुर
नगर निगम की भवन शाखा में पदस्थ गोपाल ठाकुर का कहना है कि आयुक्त के निर्देशानुसार मामले में कार्रवाई की जा रही है। निगम की जमीन पर अवैध रूप से कांपलेक्स का निर्माण करने वाले संजय दुबे को नोटिस दिया गया है।