Advertisement
छत्तीसगढ़

बस्तर: जिला मुख्यालयों में विरोध से ही संतुष्ट नहीं लोग, विरोध की आग अब कस्बों तक पहुंची…

नरहरपुर। बस्तर बन्धु के संपादक प्रकाशक वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा की एकतरफा नाजायज एफआईआर और गिरफ्तारी का विरोध श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ नरहरपुर कांकेर जिले की ओर से आज खिलाफ प्रदेश के मुख्या भुपेश बघेल के नाम नरहरपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर किया गया।

ज्ञात हो कि विगत 20 मई को संपादक सुशील शर्मा को एक महिला अधिकारी की रिपोर्ट पर रायपुर की पुलिस ने कांकेर आकर गिरफ्तार कर के मुचलके जमानत छोड़ा था , जिसमें पुलिस ने न तो सत्य जानने की कोशिश की थी और ना न्यायिक क्षेत्र का ही कोई ख्याल किया था।

ज्ञापन में वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा के खिलाफ दर्ज किये गये एफआईआर के मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराकर दोषी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गयी है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मन्नुराम साहू, मनीराम सिन्हा, अशोक कुमार जैन बाबूलाल साहू, सुरेश कुमार नाग, सूरज मंडावी आदि उपस्थित थे।

http://tazakhabar36garh.com/bilaspur/bilaspur-the-case-of-the-arrest-of-journalist-sushil-sharma-reached-the-governor-the-journalists-of-the-city-also-raised-the-voice/

error: Content is protected !!