Friday, November 22, 2024
Homeबिलासपुरबिलासपुर: तखतपुर में निर्दोष गोवंशों की मौत का जिम्मेदार कौन?

बिलासपुर: तखतपुर में निर्दोष गोवंशों की मौत का जिम्मेदार कौन?

बिलासपुर। समाजसेवी और राजनीतिक विश्लेषक प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन से प्रश्न किया है कि तखतपुर में जो बीती रात 50 से अधिक गायों की दम घुटने से मौत हो गई है उसका जिम्मेदार कौन? मामला यह है कि पुराने पंचायत भवन, मेड़पार बाजार गांव, तखतपुर, छत्तीसगढ़ में गायों को रखने के लिए अस्थाई तौर पर गांवठान बनाया गया था। इस पुराने पंचायत भवन में लगभग 120 से अधिक गायों को बड़ी ही बदइंतजामी से रखा गया था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन गायों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी नहीं थी और उनकी मौतें दम घुटने से हुई। कब तक प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से ऐसी घटनाएँ होती रहेंगी और सरकार चुप्पी साधे हुए रहेगी।

प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि इस घटना की जांच करवाकर इससे संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग के मंत्री को भी निर्देश दें कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!