Thursday, February 6, 2025
Homeबिलासपुरबिलासपुर: निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में प्रेस क्लब आया सामने,...

बिलासपुर: निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में प्रेस क्लब आया सामने, कलेक्टर को सौप ज्ञापन, स्कूल फीस माफ करने की मांग…

बिलासपुर। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण मध्यम वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। लोग अपना परिवार चलाने जद्दोजहद कर रहे हैं, बन्द की स्थिति में लोगों की आय बेहद कम हो गई है, जिससे पत्रकार भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस विषम परिस्थिति में पत्रकारों को जीवन यापन करने आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस कठिन परिस्थिति में स्कूल प्रबन्धन फीस के लिए पेरेंट्स पर दबाव बना रहे हैं, जबकि ऐसा कर पाना असंभव है। वर्तमान में स्कूल बंद हैं, और ऑनलाइन क्लासेस चल रही है, जिसका खर्च भी पेरेन्ट्स उठा रहे हैं। इस विषम हालात में पत्रकारों द्वारा स्कूल की फीस जमा कर पाना सम्भव नहीं है।

इसी विषय पर आज बिलासपुर प्रेस क्लब ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर पत्रकारों के बच्चों की लॉकडाउन के दौरान स्कूल फीस माफ करने की मांग की है।निजी स्कूलों द्वारा ट्यूशन फीस के नाम पर बच्चों के पालकों से मनमानी फीस की वसूली की जा रही है! बिलासपुर प्रेस क्लब के द्वारा स्कूल शिक्षा सचिव, कलेक्टर और संयुक्त संचालक सहित डीईओ को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!