कोरोना की वैक्सीन प्रबंधन पर गठित राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की पहली बैठक बुधवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने की । इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण भी मौजूद थे।
विशेषज्ञ समूह ने सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को सलाह दी के वे वैक्सीन की खरीद के लिए स्वयं कोई कदम न उठाए। इस बैठक में वैक्सीन की खरीद, प्रबंधन और वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए डिजीटल माध्यमों का सहारा लेने पर विचार किया गया।
यह भी पढ़े…
https://tazakhabar36garh.com/lifestyle/continuous-working-on-computer-and-mobile-will-cause-problems-in-the-eyes-it-will-be-a-big-relief-from-these-yoga/
देश में वैक्सीन के चयन के लिए व्यापक मापदंडों पर चर्चा की गई और टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह की स्थायी तकनीकी उप-समिति (NTAGI) से इनपुट मांगे। विशेषज्ञ समूह ने कोरोना वैक्सीन की खरीद के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधनों के विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की। कोरोना के टीकाकरण के लिए डिलीवरी प्लेटफॉर्म, कोल्ड चेन और इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में भी चर्चा की गई।
विशेषज्ञ समूह ने देश में घरेलू टीका निर्माण क्षमता पर विचार विमर्श किया गया और साथ में किस देश से वैक्सीन मंगवाई जाए इस पर चर्चा की गई।