Wednesday, January 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: प्रदेश में कोरोना वाइरस से संक्रमण के 652 नए मामले आए...

छत्तीसगढ़: प्रदेश में कोरोना वाइरस से संक्रमण के 652 नए मामले आए सामने, जानें पूरी डिटेल्स

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में 652 नए लोगों में महामारी कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने इस वायरस से पॉजीटिव हुए लोगों की तादाद बढ़कर 17,485 हो गई है. प्रदेश में बुधवार को 338 रोगियों को संक्रमण मुक्त होने के बाद चिकित्सालय से अवसर दी गई जबकि इस वायरस से एक महिला समेत तीन लोगों की मृत्यु हुई है.

राज्य के स्वास्थ्य महकमें के अफसरो ने बुधवार को कहा कि संक्रमण के जो 652 नए केस आए उनमें रायपुर जिले के 291, दुर्ग के 77, बिलासपुर के 49, रायगढ़ के 41, सुकमा के 27, बलौदाबाजार के 25, कोरिया के 24, राजनांदगांव एवं गरियाबंद के 18-18, नारायणपुर के 12, कोंडागांव और बीजापुर के नौ-नौ, बस्तर, दंतेवाड़ा तथा कांकेर के सात-सात, सूरजपुर और जशपुर के पांच-पांच, महासमुंद, जांजगीर-चांपा और मुंगेली के चार-चार, बालोद, धमतरी, सरगुजा और बलरामपुर के दो-दो तथा कबीरधाम शहरो के एक नए रोगी हैं.

अफसरों ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब तक 4,45,420 नमूनों की पड़ताल की गई है. उनमें 17,485 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. प्रदेश में 11,185 मरीज उपचार के पश्चात संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 6,139 रोगियों उपचाराधीन हैं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 161 लोगों की मृत्यु हुई है. रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 6,184 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, और 87 लोगों की मृत्यु हुई है.

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!