Thursday, December 26, 2024
Homeदेशपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में 7 दिन का राजकीय शोक,...

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में 7 दिन का राजकीय शोक, आज होगा अंतिम संस्कार…

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार मंगलवार यानि आज किया जाएगा. उनकी पार्थिव देह को देश की राजधानी में उनके आधिकारिक आवास पर रखा जाएगा, ताकि लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें. प्रणब मुखर्जी के अंतिम दर्शन सुबह 11.00 से 12.00 बजे तक किए जा सकेंगे. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर 2 बजे लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जाएगा.

सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति के देहांत पर छह दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. गृह मंत्रालय ने दिवंगत सम्मानीय नेता के सम्मान में भारत में 31 अगस्त से लेकर छह सितंबर तक राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान पूरे देश में उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां ध्वज लगा रहता है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में आज राष्ट्रपति भवन पर लगे तिरंगे को झुका दिया गया है.

प्रणब मुखर्जी के अंतिम संस्कार को लेकर रक्षा मंत्रालय द्वारा एक नोट जारी किया गया है, जिसमें अंतिम दर्शन से लेकर अंतिम संस्कार के समय तक की पूरी जानकारी दे दी गई है. प्रणब मुखर्जी की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन उनके निवास स्थान 10, राजाजी मार्ग, नई दिल्ली पर किए जाएंगे. आधिकारिक गणमान्य लोगों के लिए पुष्पांजलि कार्यक्रम का वक़्त सुबह 9:15 बजे से सुबह 10:15 बजे तक रखा गया है. अन्य गणमान्य व्यक्ति 10:15 से 11:00 बजे तक पूर्व राष्ट्रपति के अंतिम दर्शन करेंगे. आम नागरिकों के लिए अंतिम दर्शन का वक़्त 11:00 से 12:00 बजे तक का रखा गया है.

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!