Thursday, November 21, 2024
Homeशिक्षासेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) ने जारी की 10वीं और 12वीं...

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) ने जारी की 10वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, यहां देखें पूरा शेड्यूल…

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) ने वर्ष 2021 की बोर्ड एग्जाम से रिलेटेड 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीखों की घोषणा कर दी है. CBSE द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, 2021 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के एग्जाम फॉर्म 07 सितम्बर 2020 से 15 अक्टूबर 2020 तक भरे जाएंगे. अगर कोई विद्यार्थी 15 अक्टूबर 2020 तक अपने परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाता है तो वह लेट फीस के साथ अपना परीक्षा फॉर्म 16 अक्टूबर 2020 से लेकर 31 अक्टूबर 2020 तक जमा कर सकता है.

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए किए जाने वाले पंजीकरण की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. जिसके मुताबिक 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 07 सितम्बर 2020 से लेकर 04 नवंबर 2020 तक भरे जा सकेंगे. वहीं लेट फीस के साथ ये रजिस्ट्रेशन फॉर्म 05 नवंबर 2020 से लेकर 13 नवंबर 2020 तक भरे जा सकेंगे.

आपको बता दें कि CBSE ने एकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में 30 फीसद की कटौती पहले ही कर दी है. CBSE ने पाठ्यक्रम में यह कटौती कोरोना महामारी के कारण केवल एक साल के लिए किया है. 2021 की वार्षिक परीक्षा के बाद पूरा सिलेबस स्टूडेंट्स को फिर से पढ़ना पड़ेगा.

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!