Saturday, August 30, 2025
Homeरेलवेआज से पटरी पर दौड़ने लगेंगी रेलवे की 86 स्‍पेशल ट्रेनें, यहां...

आज से पटरी पर दौड़ने लगेंगी रेलवे की 86 स्‍पेशल ट्रेनें, यहां देखें गाड़ियों की पूरी लिस्ट और जानें कैसे कराएं स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग…

रेल यात्रियों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे ने 12 सितंबर से देशभर में 80 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इन ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग 10 सितंबर से शुरू हो चुकी है। रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए कुछ नियम जारी किए हैं।

इससे पहले भारतीय रेलवे ने मई में IRCTC स्पेशल ट्रेनों को पहली बार शुरू किया था। मई में रेलवे ने 30 AC IRCTC स्पेशल ट्रेन सर्विसेज और जून में 200 स्पेशल ट्रेन सर्विसेज को लाया गया था। उस समय से भारतीय रेलवे इन 230 IRCTC स्पेशल ट्रेनों की मांग और इसमें मुसाफिरों की संख्या की देखरेख कर रहा है।

कैसे कराएं स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग-
कोरोना महामारी के बीच आप घर बैठे सुरक्षित ऑनलाइन रेल टिकट बुक कर सकते हैं-
-इसके लिए सबसे पहले आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट -irctc.co.in पर जाएं या उसका एप डाउनलोड करें।
-IRCTC की वेबसाइट पर जाने के बाद IRCTC अकाउंट बनाने के लिए वेबसाइट के ऊपरी दाएं कोने पर ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें।
-इसके बाद आपको कुछ जानकारी देनी होगी जैसे नाम, पासवर्ड, पसंदीदा भाषा, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, पता आदि दर्ज करना होगा।
-इसके बाद सब्मिट पर क्लिक कर दें। इससे आपका IRCTC अकाउंट बन जाएगा।
-इसके बाद आप होमपेज पर लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
-आप बुक योर टिकट पेज पर आप पहुंच जाएंगे वहां आप कहां से कहां तक की यात्रा करना चाहते हैं. किस दिन यात्रा करना चाहते हैं. और किस क्लास में यात्रा करना चाहते हैं इसे चुनकर आप टिकट बुकिंग के लिए आगे बढ़ सकते हैं.
-इसके बाद आपको उस क्लास में सीट है या नहीं, देख सकते हैं।
-यदि सीटें उपलब्ध हैं तो आप टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बुक नाउ बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यात्रियों के नाम देने होंगे, जिनके लिए टिकट बुक कर रहे हैं।
-नीचे स्क्रॉल करें और मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें. इसके बाद बुकिंग पर क्लिक करें।
-फिर आपको भुगतान करना होगा, इसके लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई कोई भी चुन सकते हैं।
-पेमेंट हो जाने के बाद आप टिकट डाउनलोड कर पाएंगे। आपको अपने फ़ोन नंबर पर एक एसएमएस भी प्राप्त होगा।

80 ट्रेनों की फुल लिस्ट-

यात्रा के लिए करना होगा इन नियमों का पालन-
-रेलवे की तरफ से गाइडलाइंस के अनुसार स्‍टेशन पर एंट्री केवल कंफर्म टिकट के जरिये ही की जा सकेगी।
-यात्रियों को यात्रा के समय से करीब 90 मिनट पहले स्‍टेशन पहुंचना होगा, ताकि थर्मल स्‍क्रीनिंग की प्रक्रिया को आसानी से पूरा किया जा सके।
-सफर करने के लिए सभी यात्रियों के लिए आरोग्‍य सेतु APP को डाउनलोड करना जरूरी है।
-यात्रा के दौरान कंबल, चादर, पर्दे रेलवे की ओर से उपलब्‍ध नहीं कराए जाएंगे।
-ट्रेन पर चढ़ते समय और यात्रा के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियम को पालन करना जरूरी होगा।
-रेलवे स्‍टेशन पर सभी यात्रियों की थर्मल स्‍क्रीनिंग होगी और Asymptomatic यानी कोरोना वायरस का कोइ भी लक्षण न दिखाने वाले यात्रियों को ही ट्रेन में एंट्री मिलेगी।
-ट्रेन में एंट्री करते समय और यात्रा के दौरान मास्‍क पहना जरूरी होगा।

गौरतलब है कि रेलवे ने 25 मार्च को देशभर में लॉकडाउन के बाद से ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया था। रेलवे ने बाद में फिर फंसे हुए कामगारों, श्रद्धालुओं, स्टूडेंट्स और पर्यटकों के लिए 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई थी। रेलवे ने 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल एयर-कंडीशन ट्रेन और 1 जून से 100 जोड़ी टाइम-टेबल ट्रेनों को चलाना शुरू किया है।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest