Saturday, April 19, 2025
Homeअन्यराशिफल: कर्क राशिवालों को नौकरी के लिए अच्‍छा समय, मकर की सुख-संपदा...

राशिफल: कर्क राशिवालों को नौकरी के लिए अच्‍छा समय, मकर की सुख-संपदा में होगी वृद्ध‍ि, जाने अन्य राशियों के बारे में…

ग्रहों की स्थिति-चंद्रमा मेष राशि में हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। शुक्र सिंह राशि में, सूर्य कन्‍या राशि में हैं। बुध तुला राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। गुरु धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। मंगल वक्री होकर मीन राशि में चल रहे हैं। ग्रहों की स्थिति अच्‍छी है। जनमानस के लिए सुखद है। अच्‍छी दशा देने वाली है।

राशिफल-

मेष-स्थिति अच्‍छी चल रही है। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलने के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम में कुछ विषम परिस्थिति आ सकती है लेकिन नुकसान नहीं होगा। कुछ अच्‍छा निकलकर आएगा। व्‍यावसायिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छा समय है। सूर्यदेव को जल देते रहें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-चिंताकारी स्थिति दिख रही है। मन कुछ परेशान हो सकता है। खर्च की अधिकता, सिरदर्द, नेत्र विकार आदि से परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा है, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। सफेद वस्‍तुओं का दान करें।

मिथुन-आर्थिक मामले सुलझ रहे हैं। मीडिया में कुछ अच्‍छी चीजें आपके लिए चल रही हैं या कुछ अच्‍छी सूचनाएं मिल रही हैं। यात्रा का भी संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब कुछ आपका अच्‍छा चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-नौकरी के लिए अच्‍छा समय है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य भी आपका अच्‍छा है। बस अभी प्रेम की स्थिति और मन बहुत प्रसन्‍न नहीं रहेगा। हनुमान जी की अराधना करते रहें।

सिंह-भाग्‍यवश कुछ हो सकता है। किसी धार्मिक अनुष्‍ठान में भाग ले सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार, प्रेम सब अच्‍छा चल रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कन्‍या-अभी परिस्थितियां थोड़ी विपरीत हैं। आज के बाद आप कुछ बेहतर स्थिति में जाने लगेंगे। हालांकि कोई बहुत दिक्‍कत वाला समय यह भी नहीं है लेकिन कुछ समय के लिए आने वाली समस्‍या है। बाकी सब ठीक है। प्रेम,व्‍यापार ठीक है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-जीवन आनंददायक रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब अच्‍छा चलेगा। बहुत उतार-चढ़ाव जीवन में आपने देखा। यह कुछ ऐसा समय आया है जो कुछ न कुछ बनाकर जाएगा। शनिदेव की अराधना करते रहें। नीली वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार और बहुत कुछ करने की स्थिति आ गई है। कुछ नए आयाम आपके जीवन में आएंगे। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। महत्‍वपूर्ण निर्णयों पर कुछ विचार करें। बाकी प्रेम में तू-तू,मैं-मैं के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार आपका सही चल रहा है। पीला टीका या केसर का तिलक लगाएं।

मकर-भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य की अच्‍छी स्थिति है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। बस मां काली की शरण में बने रहें। उनकी अराधना करते रहें।

कुंभ-रोजी-रोजगार में तरक्‍की होगी। सकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आपका सही चल रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

मीन-वाणी पर नियंत्रण रखकर अपना काम करते रहें। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब पहले से अच्‍छा होता जा रहा है। बहुत जल्‍द कुछ और अवसर आपको मिलने वाले हैं। सारी चीजें ठीक हैं। हनुमान जी की अराधना करते रहें।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!