Tuesday, January 7, 2025
Homeबिलासपुरबिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 514 करोड़ से अधिक के 367 विकास...

बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 514 करोड़ से अधिक के 367 विकास कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास…

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित आमसभा में 99.84 करोड़ की लागत से 142 कार्यों का लोकार्पण, 414.79 करोड़ रूपये की लागत से 225 कार्यों का भूमिपूजन इस प्रकार कुल 514.63 करोड़ की लागत से 367 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

भूमिपूजन में लोक निर्माण विभाग के 178.38 करोड़ रूपये की लागत से 38 कार्य, पीएमजीएसवाय के 49.06 करोड़ रूपये की लागत से 7 कार्य, जल संसाधन विभाग के 174.38 करोड़ रूपये की लागत के 7 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 5.56 करोड़ रूपये की लागत के 50 कार्य शामिल है। इसी प्रकार लोकार्पण कार्यों में लोक निर्माण विभाग के 9.39 लाख की लागत के 4 कार्य, पीएचई के 2.02 करोड़ की लागत से 4 कार्य, एमएमजीएसवाय के 1.23 करोड़ की लागत से एक कार्य, जल संसाधन विभाग का 6.12 करोड़ की लागत से एक कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु के 51.41 करोड़ की लागत से 2 कार्य, नगर निगम बिलासपुर के 7.15 करोड़ की लागत से 5 कार्य, स्मार्ट सिटी बिलासपुर के 15.55 करोड़ की लागत से 6 कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने 49.13 करोड़ की लागत से षिवघाट में एवं 48.98 करोड़ रूपये की लागत से पचरीघाट में निर्मित किये जाने वाले बैराजों का षिलान्यास किया।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!