Thursday, November 21, 2024
Homeदुनियायूएस कैपिटल वायलेंस: कैपिटल बिल्डिंग में ट्रंप के समर्थकों का हंगाम, 1...

यूएस कैपिटल वायलेंस: कैपिटल बिल्डिंग में ट्रंप के समर्थकों का हंगाम, 1 महिला की मौत, बाइडेन बोले- ये राजद्रोह…

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावी नतीजों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग में जमकर हंगामा किया है। जिसमें एक महिला की मौत हो गई है और एक नागरिक को गोली भी लगी है। रॉयटर के मुताबिक इस हिंसा में एक नागरिक को गोली लगी है। हिंसा की वजह से वहां स्तिथि खराब हो गई है। वहीं फेसबुक ने समर्थकों संबोधित करने वाला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का वीडियो हटा दिया है। पूरे मामले पर राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जो बाइडेन (Joe Biden) ने इसे राजद्रोह कहा है। जो बाइडेन ने कहा है, मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आह्वान करता हूं कि वह अपनी शपथ को निभाएं और संविधान की रक्षा करें। जो बाइडेन ट्रंप से कहा है कि वो इस हिंसा और घेराबंदी को खत्म करने की मांग करें।

जो बाइडेन ने कहा, मैं साफतौर पर आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि कैपिटल बिल्डिंग पर जो हंगामा और हिंसा हो रहा है, हमने देखा, हम वैसे तो बिल्कुल नहीं हैं। ये वैसे लोगों की छोटी संख्या है, जो कानून नहीं मानते हैं।

जो बाइडेन बोले, इस वक्त हमारा लोकतंत्र एक हमले के अधीन है। इस वक्त हम जो कुछ भी देख रहे हैं, हम उससे अलग है। कैपिटल बिल्डिंग में हमला हमारी स्वतंत्रता के गढ़ पर हमला है। हमारे नप्रतिनिधियों और कैपिटल हिल पुलिस पर हमला, जिन्हें बचाने की हमने कसमें खाई थीं।

जानिए क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट के मुताबिक निर्वाचन नतीजों पर अमेरिकी संसद की बुलाई गई थी, बैठक से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक व्हाइट हाउस कैपिटल बिल्डिंग में घुस गए। जिसके बाद यहां ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग पर हंगामा किया। जिसके बाद कांग्रेस को मजबूरन अपनी कार्यवाही रोकनी पड़ी। वॉशिंगटन डीसी ने अमेरिका के समयानुसार शाम 6 बजे तक कर्फ्यू का लगाया है।

समर्थकों और पुलिस की यहां आपस में झड़प भी हुई। बताया जा रहा है कि उसमें कई लोग घायल हैं। पुलिस की ओर से भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैसे के गोले भी छोड़ने पड़े हैं। समर्थकों ने भी कैपिटल बिल्डिंग में घुसने के लिए पुलिस रासायनिक पदार्थ फेंके थे। वाशिंगटन डीसी पुलिस प्रमुख ने इस बात की पुष्टी की है कि कैपिटल के अंदर एक नागरिक को गोली लगी है। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये एक महिला को गोली लगी है। सुरक्षा के मद्देनजर कैपिटल बिल्डिंग को बंद कर दिया गया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है और पुलिस को सहयोग करने के लिए कहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा है कि प्रदर्शन में हिंसा नहीं होनी चाहिए। ट्रंप ने कहा, याद रखें, हम कानून और व्यवस्था की पार्टी हैं।

वहीं व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर नेशनल गार्ड और दूसरी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को बुलाया गया है। हम हिसां के खिलाफ शांति बनाए रखने की राष्ट्रपति की अपील को दोहरा रहे हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!