Wednesday, January 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: 22 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप, मोहल्ला क्लास...

छत्तीसगढ़: 22 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप, मोहल्ला क्लास को बनाया गया आइसोलेशन सेंटर…

देश में यूं तो कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं, लेकिन कोंडागांव में एक क्लास में 22 बच्चों को कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि जिले के बडेराजपुर विकाखंड में संचालित हो रही मोहल्ला क्लास में एक साथ 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

सीएचएमओ डॉ. टीआर. कुवर ने बताया कि बड़ेराजपुर में संचालित मोहल्ला क्लास में एक बच्चे की तबीयत खराब होने पर उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसके बाद प्रकरण की जानकारी शिक्षक को दी गयी और सभी बच्चों एवं शिक्षकों की कोरोना जांच की गई। कल मिली इस जांच में 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

उन्होंने बताया कि इन बच्चों की उम्र 11 से 14 साल के बीच है। ग्रामीणों द्वारा बच्चों को बाहर ले जाने का विरोध करने पर छात्रावास को ही आइसोलेशन सेंटर बना कर उसमें बच्चों को रखा गया है। सीएचएमओ ने बताया कि बच्चों के साथ ही कुछ बच्चों के परिवार वाले भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें स्थानीय स्तर पर आईसोलेट किया गया है।

बीते साल 30 जनवरी को देश में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। यह मामला केरल राज्य में सामने आया था। एक साल बीत जाने के बाद भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। देशभर में रोजाना आने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या भी घट रही है लेकिन दो राज्य अभी भी चिंता का कारण बने हुए हैं। ये राज्य केरल और महाराष्ट्र हैं, जहां अभी भी कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा सक्रिम मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के मुताबिक, केरल और महाराष्ट्र की देश के कुल सक्रिय मामलों में 67 फीसदी हिस्सेदारी है। सिर्फ यही दो ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना के सक्रिय मामले 40 हजार के पार हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!