Wednesday, October 29, 2025
Homeबिलासपुरबिलासपुर: नदी में ट्रैक्टर छोड़कर भागे ड्राइवर 9 ट्रैक्टरों को किया जब्त,...

बिलासपुर: नदी में ट्रैक्टर छोड़कर भागे ड्राइवर 9 ट्रैक्टरों को किया जब्त, रेत का कर रहे थे अवैध उत्खनन और परिवहन…

बिलासपुर। ग्राम कच्छार में स्थित अरपा नदी में खनिज अमला बिलासपुर, राजस्व अमला बिलासपुर तथा थाना कोनी द्वारा अवैध रेत उत्खनन पर संयुक्त कार्यवाही किया गया। कार्यवाही के दौरान ग्राम कछार में कुल 9 ट्रैक्टर खनिज रेत का अवैध उत्खनन करते पाए गए तथा संयुक्त अमला को मौके पर देख सभी 9 ट्रैक्टरों के वाहन चालक एवम लेबर उपरोक्त ट्रैक्टरों को लावारिस हालात में नदी में छोड़ कर फरार हो गए।

जांच में सभी 9 ट्रैक्टरों के चेचिस न. एवम वाहन पंजीयन न. को नोट किया गया| चूँकि इन सभी वाहनों के चालक इनको लावारिस हालत में छोड़कर फ़रार होगए थे इसलिए इन सभी वाहन मालिकों के विरुद्ध फ़िट्नेस संबंधित जांच कराने तथा उपरोक्त वाहन किस प्रायोजन ( कमर्शियल उपयोग) हेतु लिए गए थे के सम्बंध में वाहन मालिकों की पहचान आरटीओ बिलासपुर द्वारा कराए जाने पर वाहन मालिकों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त खनिज अमला बिलासपुर द्वारा 4 अन्य वाहनों को खनिज रेत परिवहन करते जप्त कर खनिज जांच चौकी सेंदरी की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है।

spot_img

AD

spot_img

ad

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest