Tuesday, July 1, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में गहराया राजनीतिक संकट, आधी रात को दिल्ली पहुंचे दर्जनों विधायक,...

छत्तीसगढ़ में गहराया राजनीतिक संकट, आधी रात को दिल्ली पहुंचे दर्जनों विधायक, मंत्री…आज राहुल गांधी से होगी मुलाकात…

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर से दिल्ली पहुंच गए हैं। वह राहुल गांधी के साथ मुलाकात की तय तारीख से एक दिन पहले ही दिल्ली पहुंच गए हैं। इसके साथ ही पार्टी के कई विधायक भी दिल्ली पहुंचे हैं। आज राहुल गांधी से भूपेश बघेल एक हफ्ते के भीतर लगातार दूसरी बार मुलाकात करेंगे। सूत्रों का कहना है कि हाई कमांड ने भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ के इंचार्ज पीएल पुनिया को समन किया है। लेकिन जिस तरह से दिल्ली में तकरीबन 26 विधायक और कुछ मंत्री व सांसद पहुंचे है उसके जरिए बघेल हाई कमांड के सामने शक्ति प्रदर्शन करना चाहते हैं। गौर करने वाली बात है कि सीएम की कुर्सी के लिए भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बीच टकराव चल रहा है।

सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का फॉर्मूला अभी भी उपलब्ध है। इस पूरे विवाद को हाई कमान दोस्ताना माहौल में हल करना चाहता है। लेकिन जिस तरह से पार्टी के विधायक बघेल के समर्थन में पहुंचे हैं वह कांग्रेस नेतृत्व को बघेल की ताकत दिखाना चाहते हैं, साथ ही यह संदेश देना चाहते हैं कि पार्टी के अघिकतर विधायक बघेल के समर्थन में हैं। ज्ञात हो कि भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव ने मंगलवार को राहुल गांधी से मुलाकात की थी। लेकिन ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के फॉर्मूले का हल नहीं निकल सका था। जिस तरह से 26 विधायक, मंत्री और सांसद दिल्ली पहुंचे हैं उसपर पीएल पुनिया ने कहा कि किसी को भी दिल्ली नहीं बुलाया गया था।

इसे भी पढ़ें- काबुल में हुए बम धमाकों की भारत ने की निंदा, कहा- आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरतइसे भी पढ़ें- काबुल में हुए बम धमाकों की भारत ने की निंदा, कहा- आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत

छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री शिव दहरिया, अमरजीत भगत, अनिल भेदिया, सांसद छाया वर्मा और दो दर्जन से अधिक विधायक दिल्ली पहुंचे हैं। सूत्रों ने इस बात की भी पुष्टि की है कि इन विधायकों को रायपुर एयरपोर्ट से चार्टर विमान से दिल्ली लाया गया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के चीफ मोहन मर्कम ने एक बयान में कहा कि पार्टी एकजुट है और पार्टी के रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली पहुंचने के बाद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा कर रहे हैं। हम हाई कमांड से यहां के हालात के बारे में बात करेंगे। देर रात दिल्ली पहुंचने के बाद छत्तीसगढ़ के विधायकों ने पीएल पुनिया के आवास पर उनके साथ बैठक की है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest